अयोध्या न्यूज डेस्क: प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर देल्हूपुर थाना क्षेत्र के रतीपुर गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया। अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालु लोडर वाहन से यात्रा कर रहे थे। जब वे हाईवे किनारे रुककर चाय पी रहे थे, तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने लोडर को टक्कर मार दी। इस टक्कर से लोडर आगे खड़े दूसरे वाहन से भिड़ गया, जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे में बिहार के रहने वाले ललन कुमार यादव (26), बलराम गुप्ता (48), उनकी पत्नी गुंजा देवी (42), पुत्र राज गुप्ता और युवराज गुप्ता सहित कुल पांच लोग घायल हो गए। ये सभी गंगा स्नान के बाद अयोध्या दर्शन के लिए निकले थे। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई, और स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेज दिया। सौभाग्य से सभी को मामूली चोटें आईं, जिससे किसी की जान को खतरा नहीं हुआ। पुलिस ने वाहनों को हटवाकर हाईवे पर यातायात बहाल कराया और आगे की जांच शुरू कर दी।